logo

नाबालिग जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी ,प्रधान ने दी पुलिस को सूचना

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़का लड़की के शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। जब इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की गुरवट ग्राम सभा निवासी नाबालिग छात्रा घर से फरार हो गई थी।

नाबालिग छात्रा के पिता ने गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए गोसाईपुर पुलिस चौकी पर तहरीर दिया था । गोसाईपुर चौकी इंचार्ज व छात्रा के पिता के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद लड़की बुधवार की नीति रात अपने प्रेमी युवक के घर चौबेपुर में मिली।

हालाकि गांव के जिस युवक के उपर लड़की भागने का आरोप लगाया गया था। वो बेकसूर निकाला । गांव में चर्चा यह भी रहा की चुनावी रंजिश के कारण वर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र के उपर लड़की के भगाने का आरोप लगाया गया था।

बुधवार की दोपहर लड़की के पिता प्राचीन मां दुर्गा मंदिर भटौली पहुंचकर नाबालिग लड़की की शादी उसके प्रेमी के साथ करने पहुंच गया।मंदिर के महंत के द्वारा जब लड़का लड़की का आधार कार्ड मांगा गया तो दोनो नाबालिग निकले । महंत ने जब शादी कराने से इंकार कर दिया तो लड़की के पिता ने लड़की के प्रेमी से बाहर हीं मांग में सिंदूर भरवा दिया ।

नाबालिग की शादी की सूचना मिलने पर वर्तमान ग्राम प्रधान ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।

15
14669 views